शरद पवार ने एनसीपी के अध्य्क्ष पद से दिया इस्तीफा



बड़ी खबर:-एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने एनसीपी के अध्य्क्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।उन्हीने खुद इस बात का ऐलान किया है।मुम्बई ने एक पुस्तक विमोचन के दौरान ये बात कही।पवार ने कहा कि में काफी समय से ये भूमिका निभा रहा हु अब में रिटायर होना चाहता हु ।पवार के इस फैसले के बाद उनके समर्थक भावुक हो गये और नारेबाजी भी की