THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। नृसिंह महोत्सव पर शहर में विभिन्न स्थानों पर मेले का आयोजन होता है इस बार ये मेला कल 4मई को होगा। मेले के दौरान शहर की विभिन्न गलियों में साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था सुचारू रहे इस के लिए भाजपा पूर्व पार्षद नरेश जोशी ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपकर अवगत कराया है।जोशी ने बताया की नत्थूसर गेट के बाहर डागा चौक लखोटिया का चौक दुजारियी की गली,मनावतो का चौक आदि स्थानों पर हर साल मेला भरा जाता है। उसे देखते हुवे मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाये