शहर में आपराधिक गतिविधिया रुकने का नाम नहीं ले रही हैl आज सामने आए मामले में चौखूंटी पुल पर दो युवकों के साथ मारपीट हुई है । इस संबंध में सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार तैय्यब मस्जिद के पीछे चुंगी चौकी निवासी याकूब अली पुत्र जाकिर अली ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि एक मई की रात को लगभग सवा ग्यारह बजे पर चौखुंटी पुलिस के उपर उसका भाई नावेद व सलीम की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। ऐसे में बाइक टोचन करके जा रहे थे। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से गाड़ी मारुति स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मारी। जिससे उसका भाई नावेद व सलीम दोनों गिर गये। कार में से चार लोग निकले और उसके भाई नावेद और सलीम के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की तथा सलीम के बाल पकड़कर उसे पुल की दीवार से टक्कर मारी तथा नावेद के साथ भी उन्होंने मारपीट की जिससे दोनों के गंभीर चोटें आई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।