THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-कुछ दिनों पहले 9 अप्रेल को बीकानेर के एमएम ग्राउंड में पुष्करणा समाज का एक बहुत बड़ा सम्मेलन पुष्करणा महाकुभ आयोजित हुवा जिसमे बड़ी संख्या में पूरे देश से पुष्करणा बन्धुओ ने उपस्थिति दर्ज करवाई और भागीदारी निभाई।इसको सफल बनाने में हर एक उस पुष्करणा का हाथ था जिसने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सेवाएं दी। कल स्थानीय सुरदासानी बगेची में सम्मान समारोह में अपनी सेवाएं देने वाले 100 से अधिक लोगों को सम्मानित किया कार्यक्रम में 108 सरजुदासजी महाराज और गोपाल महाराज व्यास ने सभी को प्रतीक चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।रतना महाराज ने अध्यक्षता की।मंच संचालन किशन ओझा ने किया। प्रदेशाध्यक्ष महेश व्यास ने आयोजन से जुड़े हर एक का और मीडिया का भी आभार जताया।और कहा कि ये आप सब के सहयोग से सफल हुवा है।