बीकानेर। राह चलते युवक को रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में व्यास कॉलोनी के रहने वाले 27 वर्षीय हरिश कुमार ने बंटी व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 4 मई की सुबह 10 बजे के आसपास बीबीएस स्कूल के सामने की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसे स्कूल के सामने रोक लिया और गाली गलौच करने लगे। जब प्रार्थी ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने डण्डों से उसके साथ मारपीट की। इस मारपीट में प्रार्थी के हाथ व पैरों में चोटें आयी और उसका फोन भी टूट गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।