कोककाता खबर:-बड़ाबाजार सहित महानगर तथा उपनगरीय क्षेत्रों में गुरुवार को भगवान विष्णु के चतुर्थ अवतार नरसिंह की जयंती मनाई गयी। नरसिंह जयंती पर होने वाले भव्य आयोजनों का वर्षोंपुराना सिलसिला आज भी जारी है। इसी कड़ी में बांसतल्ला, ढाकापट्टी, निम्बूतला, राजाकटरा, मालापाड़ा, लिलुआ सहित विभिन्न स्थानों में भगवान नरसिंह का प्राकट्य उत्सव मनाया गया । इस दौरान भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए नरसिंह के स्वांग में दैत्य हिरण्यकश्यप का प्रतीकात्मक वध किया गया। इससे पहले सुबहसे ही अभिषेक आदि कार्यक्रम हुवे।
भैरव चौक(बाँस तल्ला)में आयोजित मेले में नृसिंह-भगवान के रूप मे श्री गिरिराज हर्ष हिरण्यकशिपु के रूप में मयंक पुरोहित,नंद किशोर किराड़ू ,सोनू हर्ष भक्त प्रह्लाद के रूप मे छोटे छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया, नृसिंह-भगवान का पूजन अर्चन पंडित कैलाश श्री माली के आचार्यत्व में दीपक हर्ष द्वारा किया गया,अपार जनसमुदाय ने उपस्थित होकर मेले का आनंद लिया,जगदीश हर्ष ने जानकारी देते हुए बताया मेले को सफल बनाने में दीपक हर्ष,चंद्र प्रकाश दधीचि,अनिल चौधरी,विट्ठल आचार्य,राधे हर्ष,संजू बर्मन,स्वयं पुरोहित,पवन मोहता,अशोक सोनी
तृणमूल नेता श्री स्वप्न बर्मन,स्थानीय पार्षद विजय ओझा,रोहित हर्ष, बाबु आचार्य, लाला आचार्य,राज कुमार आचार्य, दिनेश ए,के किराड़ू आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m