किसी बड़े हादसे को आमंत्रित करता बड़तल्ला स्ट्रीट काशीनाथ महादेव मंदिर के पास बना गड्ढा


कोलकाता खबर:-महानगर कोलकाता का बड़ाबाज़ार व्यपार के लिए बहुत बड़ा केंद्र है।यहां की गलियों में हर दिन लाखो लोगो का आना जाना लगा रहता है। वार्ड no 23 में बड़तल्ला में काशीनाथ महादेव मंदिर के पास सड़क पर कई महीनों से एक गड्ढा बना हुआ है।जो कि पाईप लाईन के फूटने की वजह से बन गया था। ये कई दिनों से किसी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है।स्थानीय वार्ड पार्षद और निगम को भी चेता दिया गया है पर अभी तक ये जस का तस बना है।आने जाने वालों को इस से बच कर निकलना पड़ रहा है।पास में ही एक अस्प्ताल भी है जिसमे हर दिन मरीजो का आना जाना लगा रहता है। ये किसी बड़े हादसे का कारण बने उसे पहले निगम और पार्षद से अनुरोध है जल्द से जल्द इस को ठीक करवाये

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m