THE BIKANER NEWS:-श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाइवे पर एक और सड़क हादसा हो गया है। यहां हनुमान धोरा पर दर्शन करके लौट रहे दो भाइयों की बाइक को कार ने जबर्दस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। दोनों को श्रीडूंगरगढ़ में प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
शुक्रवार को पूर्णिमा के दिन हनुमान धोरा मंदिर में दर्शन कर भाई लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार ने जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार बाइक को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। इस कारण भी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ।
हादसे में 9 वर्षीय बालक अमित व 20 वर्षीय आकाश पुत्र अरविंद तिवाड़ी निवासी श्रीडूंगरगढ़ घायल हो गए है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया व यहां चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल को कब्जे में ले लिया है। दोनों घायलों के परिजनों को सूचना कर दी गई, जो अस्पताल पहुंच गए और बाद में घायलों को लेकर बीकानेर आए।