पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत



THE BIKANER NEWS:- पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बेलगाम चलते वाहनों से बाइक सवार युवकों की मौत का सिलसिला जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है।

खाजूवाला-बीकानेर सड़क पर हुवा हादसा

मामला खाजूवाला का है पुलिस के अनुसार वेदप्रकाश भादू पुत्र हंसराज भादू उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड 8 चक 3 केएलडी कुंडल अपने 3 पीबी खेत से 3 केएलडी कुंडल की तरफ घर जा रहा था। तभी खाजूवाला से 2 किमी. दूर खाजूवाला-बीकानेर सड़क पर ईंट भट्ठा के सामने एक अज्ञात पिकअप चालक ने लापरवाही व तेजगति से गाड़ी चलाकर पीछे से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे मोटर साइकिल तार बंदी में फंस गई और वेदप्रकाश भादू सड़क पर उछलकर गिर पड़ा। इससे सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोटें लगने से वेदप्रकाश की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस थाना खाजूवाला से एएसआई ग्यारसीलाल मीणा व हैड कांस्टेबल भंवरू खान पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे। गंभीर घायल व्यक्ति को खाजूवाला सीएचसी पहुंचाया।जहां डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आज रविवार को सीएचसी खाजूवाला से मृतक वेदप्रकाश के शव का पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी। वहीं वेदप्रकाश कुंडल के पूर्व सरपंच कृष्ण भादू के भाई हैं, जो खेती का कार्य संभालते हैं