THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में अब ट्रैफिक नियमो की अनदेखी करने वालो को एक घँटे की क्लास अटेंड करनी होगी।ट्रैफिक थाने के प्रभारी रमेश सर्वट ने बताया कि रविवार को जयपुर रोड़ लखासर टोल नाके पर जिले के पहले काऊसिलिग सेंटर का उद्घाटन रविवार को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात वीके सिंह ने एसपी तेजस्वनी गौतम की उपस्तिथि में किया।कहा कि अधिकतर हादसे नियम तोड़ने वाले चालको की वजह से होते है।इस सेंटर में उनको समझाइश के साथ साथ 1 घंटे की क्लास भी अटेंड करनी होगी जिसमें उनको हादसों से जुड़े मूवी दिखाई जाएगी।तेजस्वनी गौतम ने कहा कि ये नवाचार जिले में पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया की शराब पीकर गाड़ी चलाने,सीट बेल्ट नही लगाने वाले,बिना नम्बर,बिना हेलमेट, काले शीशे वाले चालको को क्लास अटेंड करनी होगी।