बड़ी खबर: द केरल स्टोरी पर बंगाल में लगा प्रतिबंध,ममता ने बताया बीजेपी का प्रोपेगेंडा



कोलकाता खबर:-The Kerala Story फिल्म पर बंगाल में लगा प्रतिबंध, CM ममता ने की घोषणा

  द केरला स्टोरी 5 मई को सिमेनाघरों में रिलीज हो चुकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म ने तीन दिनों के अंदर लगभग 40 करोड़ की कमाी करने वाली हैं।  फिल्म को लेकर तब से विवाद है जब से इसका टीजर रिलीज हुआ  था। फिल्म का दावा है कि यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित है। इसी दावे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म को मनगढ़ंत बताया और बीजेपी का प्रोपेगेंडा कहा है।