THE BIKANER NEWS:-पंडित परमानंद जी जोशी जो कि बीकानेर के सुविख्यात शास्त्रीय बहुआयामी प्रतिभा के धनी संगीत मर्मज्ञ रहे हैं अपने जीवन के संपूर्ण समय को राजकीय महारानी कन्या विद्यालय में अर्पित किया वर्ष 2005, 9 मई को वे अपनी संगीत की सुगंध को छोड़कर जा चुके उनकी स्मृति में उनके जेष्ठ पुत्र पंडित नवरत्न जोशी एवं राजेंद्र जोशी द्वारा अपने शिष्यों को तैयार करने की परंपरा निरंतर प्रवाहित होती रही है न केवल बीकानेर में बल्कि देश विदेश में पंडित परमानंद जी जोशी से प्राप्त संस्कारों द्वारा शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में उनके शिष्य और पुत्र आचार्य राजेंद्र जोशी ने कई प्रकार के सृजनात्मक सकारात्मक उल्लेखनीय कार्य किए हैं जैसे कि कलाकार के लिए कलाकार संस्थान का निर्माण किया और मानव चेतना जागृति प्रन्यास के माध्यम से राष्ट्रीय स्तरीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम और कार्य शालाओं को निरंतर जारी रखा उनकी स्मृति में रखे गए कार्यक्रम में पंडित परमानंद जी जोशी की परंपरा के शिष्य एवं शिष्याए गायन ,वादन ,और नृत्य के द्वारा उनको अपनी श्रद्धांजलि भावांजलि अर्पित करेंगे प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के नाम निम्नलिखित हैं श्री श्रीमती शालू व्यास, रश्मि आचार्य, प्रिया किराडू, तबला वादक एवं गिटार पर प्रस्तुति गौतम किराडू सितार पर अंकुर शर्मा हारमोनियम पर एवं उप शास्त्रीय संगीत गायन श्री मनमोहन जी व्यास एवं पवन द्वारा शास्त्री गायन श्रीमती कामना पारीक एवं सुश्री प्रशाली शर्मा अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना श्रीमती वीणा जोशी की शिष्याए कत्थक प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम अंत्योदय नगर स्थित मानव चेतना जागृति प्रन्यास केंद्र स्थित सभागार में होगा कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से होगा Florida में स्थित कलाकार अपनी प्रस्तुति भी देंगे तथा संस्थान के सदस्य कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे कार्यक्रम का समय संध्या 6:00 से 8:00 है
भवदीय
सुनिता जोशी
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26