बिनानी कॉलेज मुधड़ा बगेची के पास छज्जा गिरने से पार्षद विजय सिंह और 2दो अन्य घायल,



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बिनानी कॉलेज से आगे मुधड़ा बगेची के पास छज्जा गिरने से 3 व्यक्तियों के घायल होने की खबर आ रही है।मिली जानकारी के अनुसार बगेची के पास jcb से साफ सफाई हो रही थी।बीजेपी पार्षद विजय सिंह भी वही बैठे कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।वही पर अचानक से ऊपर में छज्जा बना था जो गिर गया।नीचे में पार्षद और दो तीन लोग और खड़े थे ।पार्षद विजय सिंह के चोटे आई है जिनको ट्रोमा सेंटर ले गये है।चोटे ज्यादा गम्भीर नही है ।वहीं एक और व्यक्ति जो नीचे दब गया था उसको पास में काम कर रहे मजदूरों ने निकाला।सभी का पीबीएम में इलाज चल रहा है