THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के गोपालसर गांव में चोरों ने बड़ी सेंधमारी करते हुए एक किसान के घर से लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और करीब तीन लाख रुपए नगद चोरी कर लिए हैं। सोमवार रात हुई इस घटना के बाद पुलिस विभाग मंगलवार सुबह हरकत में आया, तब तक चोर काफी दूर जा चुके हैं। पुलिस का डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है।
सत्तुराम बुडिया का घर, जहां चोरी हुई है।
गोपालसर गांव के सत्तुराम बुडिया के घर पर सोमवार रात सब सो गए थे, इसके बाद चोरों ने सेंधमारी की। अलग-अलग कमरों में रखा सोने-चांदी का सामान निकाल ले गए। खाली डिब्बे और लोहे की पेटी घर के बाहर ही फैंककर फरार हो गए। पुलिस को दी गई सूचना के मुताबिक घर की सभी महिलाओं के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं। इसमें करीब चालीस तौला सोना था। इसके अलावा तीन लाख रुपए नगद भी पड़े थे, जो चोर ले गए। सुबह जब घर के सदस्य उठे तो पता चला कि अलमारियां खुली पड़ी है, सामान बिखरा हुआ है। सोने-चांदी के डिब्बे तक नहीं थे, तब घर के पीछे ये खाली पड़े मिले। चोरी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो घर का चप्पा-चप्पा छान मारा लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया है। सुबह दस बजे तक पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। सीओ दिनेश कुमार और थानाधिकारी रामचंद्र ढाका मौके पर हैं।
घर के सदस्य तोलाराम का कहना है कि सुबह जब उठे तो घर के कमरे खुले पड़े थे, अलमारी खुली पड़ी थी। घर में पांच महिलाएं हैं और पांचों के सोने-चांदी के आभूषण साथ में रखे हुए थे और सारे ही चोर ले गए।
बड़ी लोहे की पेटियां खाली कर दी
खास बात ये है कि सोने चांदी के आभूषण लोहे की पेटियों में रखा हुआ था। चोरों ने इन पेटियों को खाेला, सामान भी बाहर निकाला और जाते हुए पेटियां घर के पीछे ही फैंक गए। ये सब काम उन्होंने इतनी शांति से किया कि घर के किसी सदस्य की नींद तक नहीं खुली।