पूर्व TMYC अध्य्क्ष ने लगाये बड़ाबाजार में अवैध निर्माण के आरोप,सीएम को लिखा पत्र



कोलकाता खबर:-महानगर के बड़ाबाजार के कई वार्डो में अवैध निर्माण की बाढ़ का आरोप लगाते हुवे बड़ाबाजार के पूर्व TMYC अध्य्क्ष ने मूख्यमंत्री ममता बनर्जी और मेयर फिरहाद हकीम को पत्र लिखकर शिकायत की है।उन्होंने आरोप लगाया है कि कई वार्डो में अवैध रूप से निर्माण हो रहा है।