THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में सूदखोरों से परेशान होकर युवक ने कोटगेट थाने में उनके खिकाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।रानीबाजार के भगवानपुरा में रहने वाले 36 साल के नारायण जैन ने आरोप लगाया है कि उसने सुरेन्द्र पाल सिंह और नरेंद्र सिंह से 2 लाख 85 हजार रुपये साथ प्रतिशत ब्याज पर उधार लिए थे।इस राशि के ब्याज और मूल सहित करीब 9 से 10 लाख रुपये दे चुका हूं।इसके बाद भी मेने जो अमानत के तौर पर जो सोने चांदी के जेवर दिए वो अभी तक नही लौटाए। नारायण का दावा है कि उसने करीब 35 भरी के सोने के आभूषण दिए थे।बार बार मांगने पर भी आरोपियों ने आभूषण नही दिए।इस आशय में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।मामले की जांच थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण खुद कर रहे है।लेमदेंन का मामला वर्ष 2009 से 2022 के बीच का है