नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण,ओरण में लेजाकर की मारपीट



बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण कर बदमाश उसको ओरण में लेकर गये। जहां बदमाशों ने लाठी, बैल्ट व चाकू से युवक के साथ मारपीट की। हालांकि मामला 08 मई का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट जम्भेश्वर नगर निवासी बाबूलाल विश्नोई पुत्र रामनारायण विश्नोई ने थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि जम्भेश्वर नगर निवासी राजू विश्नोई व उसके पांच अन्य साथियों ने मिलकर उसका अपहरण किया तथा उसको एमजीएसयू यूनिवर्सिटी के सामने ओरण में लेकर गये। आरोप है कि जहां आरोपियों ने उसके साथ लाठी, बैल्ट व चाकू से मारपीट की तथा जेब में पड़े रुपये निकाल लिये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।