आज से शहर में पेयजल कटौती का दौर शुरू,इन इलाकों में होगी आज जलापूर्ति


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। नहरबंदी के बाद शहर में पेयजल कटौती का दौर आखिर शुरू हो ही गया। गुरुवार यानी 11 मई से शहर में एक दिन छाेड़कर पानी आएगा। पहली बार एक जलाशय के पूरे इलाके में एक दिन पानी आएगा और दूसरे पूरी तरह कटाैती रहेगी। पिछले सालाें में एक जलाशय के ही दाे भाग करके एक भाग में कटाैती और दूसरे में जलापूर्ति हाेती थी।

आज इन इलाकाें में हाेगी जलापूर्ति
काेटगेट, फड़बाजार, पठान माेहल्ला, जाेशीवाड़ा, कसाईबरी, छीपाें का माेहल्ला, स्टेशन राेड, गुर्जराें का माेहल्ला, धाेबीतलाई, केईएम राेड, भैरूंजी गली, माॅर्डन मार्केट। गाेगागेट टंकी से जुड़े इलाके जिसमें गुर्जरों का मोहल्ला, बांद्रा बास, शर्मा काॅलाेनी, सेंट्रल जेल, बीछवाल गांव, ट्रांसपाेर्टनगर, पुलिस माेटर ड्राइविंग स्कूल, करणीनगर, गांधी काॅलाेनी, कैलाशपुरी, समता नगर, रामपुरा बस्ती, एफसीआई गाेदाम, मुक्ताप्रसाद के सभी सेक्टर, सर्वाेदय बस्ती, नत्थूसर टंकी के बारहगुवाड़, साले की हाेली, माेहता चाैक, दम्माणी चाैक, बिन्नाणी चाैक, तेलीवाड़ा, चूनगराें का माेहल्ला, साेनगिरि कुआं, पारीक चाैक, जनता प्याऊ करमीसर, नया शहर टंकी से जुड़े चाैखूंटी, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, पूगल राेड, बंगला नगर, लक्ष्मीनाथ मंदिर टंकी के आचार्याें का चाैक, डढाें का माेहल्ला, बड़ा बाजार, लाेहाराें का माेहल्ला, छबीली घाटी, बागड़ियाें का माेहल्ला, नाहटाें का चाैक, रामपुरिया सुथाराें की छाेटी-बड़ी गुवाड़,शीतला गेट,गाेपेश्रर बस्ती, हंसा गेस्ट हाउस, जैन काॅलेज के आसपास का इलाका।