शहर की इस फेक्ट्री में लगी आग,दमकल की गाड़ियां पहुची मौके पर



THE BIKANER NEWS:-। गुरुवार सुबह उस समय बीछवाल इलाके में हडक़ंप मच गया जब लोगों ने एक फैक्ट्री से ऊंची ऊंची आग की लपेटे उठती देखी लोग तुरंत मौके पर जाकर आग बुूझाने का प्रयास किया लेकिन हवा व केमिकल होने के कारण आग भीषण होती जा रही थी।
आग लगने के बाद आसपास की फैक्ट्रीयों में हडक़ंप मच गया। पुलिस सें मिली जानकारी के मुताबिक करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में गाँधी परफ्यूमरी फैक्ट्री में यह आग अलसुबह 6:30 के करीब लगी थी। इस फैक्ट्री में अगरबती बनाई जाती है।
प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि फैक्ट्री में रखे कोयले सें यह आग लगी, चूंकि फैक्ट्री में अगरबत्ती बनाने के लिए केमिकल भी रखा था जिसके बाद आग भडक़ गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।वीडियो फुटेज में फैक्ट्री में दिखाई दे रहे दृश्य के अनुसार बड़ा नुकसान होने का अनुमान है। घटना की सुचना मिलते ही बीछवाल पुलिस व दमकल की गाडिय़ां मौक़े पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।