कोलकाता खबर:-बर्दवान। पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बीती रात डाउन बर्दवान लाइन पर बड़ा ट्रेन हादसा। डाउन बर्दवान-बंडेल लोकल ट्रेन पटरी से उतरी। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात करीब 9.20 बजे यह घटना हुई,जब बर्दवान से शक्तिगढ़ स्टेशन आने के दौरान शक्तिगढ़ स्टेशन में प्रवेश करने से पहले शक्तिगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बर्धमान-बंडेल लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। यात्रियों को एक-एक कर ट्रेन से उतारा गया। फिलहाल इस रेल हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, हादसे के कारण इस रेल खंड पर कॉर्ड और मेन ब्रांच डाउन लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हुई है। सिर्फ अप लाइन की ट्रेनें चल रही हैं। विभिन्न लंबी दूरी की ट्रेनें भी उस लाइन से यात्रा करती हैं। इस हादसे की वजह से लंबी दूरी की कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं। रेल अधिकारियों ने ट्रेन के पटरी से उतरने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।