‘फ़ैज़ का दरिया’ राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन रविवार को



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 12 मई 2023
सूफ़ी फ़ैज़ मोहम्मद फ़ैज़ परिवार द्वारा दिनांक 14 मई 2023 रविवार शाम को 5:00 बजे एक राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भण्डार स्टेशन रोड बीकानेर में रखा गया है।
कार्यक्रम आयोजक कवि शमीम अहमद ‘शमीम’ ने बताया कि इस कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की अध्यक्षता नगर के वरिष्ठ राजस्थानी कवि कथाकार कमल रंगा करेंगे । कवि सम्मेलन मुशायरा के मुख्य अतिथि वरिष्ठ उर्दू शायर ज़ाकिर ‘अदीब’ होंगे और विशिष्ट अतिथि बीकानेर के पूर्व महापौर हाजी मक़सूद अहमद होंगे।
कार्यक्रम संयोजक शायर कहानीकार क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि फ़ैज़ का दरिया राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन मुशायरे में जयपुर के शायर इमरान क़ैस, जयपुर के नौजवान शायर इब्राहिम अली ‘ज़ीशां’, दौसा के शायर फ़ैसल इब्ने अहमद, जयपुर के शायर शाहबाज हुसैन और जयपुर के नौजवान शायर सादिक़ ‘गोया’ शिरकत करेंगे और अपने उम्दा कलाम से सामइन को लुत्फ़अंदोज़ करेंगे। साथ ही नगर के हिंदी उर्दू एवं राजस्थानी भाषा के चुनिंदा कवि कवियत्रियां और शायर भी अपना कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शायर क़ासिम बीकानेरी करेंगे

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26