आज मंडल रेलवे चिकित्सालय, लालगढ़, बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनया गया! कार्यक्रम का आरंभ मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ. रपिन्द्र कौर ने दीपक जलाकर किया!
डॉ. रमेश मांझी, डॉ. दास और प्रभारी मुखिया नर्सिंग अधिक्षक सुसन डेनियल ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल फोटो पर माला अर्पण किया! केदार पांडे ने सबको नर्सिंग की शपथ दिलाई! श्रीमती प्रमोद कुमारी और अल्पना कुमारी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन की उपलब्धिया का उल्लेख किया! कार्यक्रम में मनोहर मीणा, कैलाश सैनी तथा सभी नर्सिंग कर्मियों ने अपने विचार रख !
सभी चिकित्सा अधिकारियों ने नर्सों के कार्यों तथा उनके योगदान को सरहा! कार्यक्रम में श्रीमती समीना ने नर्सों के योगदान पर प्रकाश डाला! कार्यक्रम का संचालन श्री शत्रुघ्न पारीक वरिष्ट नर्सिंग अधीक्षक ने किया तथा निरंतर नर्सिंग सेवा को उच्च स्तर का आह्वान किया!