श्री जैन विद्यालय फार गर्ल्स में हावड़ा पुलिस और सिटी पुलिस का जागरूकता अभियान कार्यक्रम


कोलकाता खबर:-हावड़ा। श्री जैन विद्यालय फार गर्ल्स हावड़ा में हावड़ा पुलिस और हावड़ा सिटी पुलिस के प्रयास से एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम कराया गया। जिसमें बच्चों को ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर फ्राड, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, क्राइम अगेंस्ट चिल्ड्रन एंड वूमेन और ट्रैफिक सेफ्टी के विषय में बताया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हावड़ा थाना के आईसी, हावड़ा ट्रैफिक आईसी, हावड़ा साइबर क्राइम एसीपी मौजूद रहे। विद्यालय की ओर से विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मौसमी घोषाल उपस्थित रहीं। शिक्षिका देवोलीना चटर्जी एवं रोमी चटर्जी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के चंद्रदेव चौधरी और सौमेन चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका रही।

कोलकाता और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HnfEOMcGe5BEaNF9COsfGS