बीकानेर दिनांक 12/5/2023 शिक्षा मुख्यालय बीकानेर को मजबूत करने के लिए शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ कृत संकल्पित है।शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ और माननीय शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला साहब के प्रयासों से संस्कृत शिक्षा का संभाग कार्यालय चूरू से बीकानेर स्थानांतरित करने का निर्देश जारी किया गया है ।माननीय मंत्री जी अनुमोदन के बाद आज संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण द्वारा श्री भास्कर शर्मा निदेशक संस्कृत शिक्षा जयपुर से मोबाइल पर बात हुई श्री शर्मा ने आचार्य जी को बधाई देते हुए शीघ्र ही कार्यालय का संचालन बीकानेर से करने की बात कही और उन्होंने भी शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला साहब के प्रयासों के लिये धन्यवाद दिया । सहायक शासन सचिव दीपक सोनी ने निदेशक संस्कृत शिक्षा को पत्र भेजते हुए निर्देश दिया है कि उक्त कार्यालय चूरू से तत्काल बीकानेर स्थापित किया जाए । संगठन लगातार इस संबंध पत्र लिखकर मांग कर रहा था धातव्य यह भी है कि इससे पूर्व भी संभागस्तरीय शिक्षा कार्यालय बीकानेर एवं पाली में खोलने हेतु जिला कलेक्टर कार्यालय बीकानेर पर आमरण अनशन कर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा सफलता प्राप्त की गयी थी । संगठन हमेशा शिक्षा मुख्यालय बीकानेर को मजबूत करने की मांग कर रहा है कि शिक्षा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला साहब का संगठन को पूरा सहयोग मिल रहा है, बीकानेर सम्भाग के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा । शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर की ओर से डॉक्टर बी डी कल्ला साहब शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार का एवं सचिव श्री दीपक सोनी निदेशक भास्कर शर्मा का बहुत-बहुत धन्यवाद स्वागत* और अभिनंदन बीकानेर को बधाई 🌹 शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ प्रदेश का सबसे बड़ा और पुराना संघ है सभी साथियो को सहयोग करने के लिये आभार
मदन मोहन व्यास राजेश व्यास गिरजाशंकर आचार्य नवरतन जोशी ओम विश्नोई विष्णु दत्त पुरोहत गिरिराज हर्ष राजेश पारीक बलभेष चावरिया प्रवीण गहलोत बंशीलाल जोशी महेश स्वामी अविकान्त पुरोहित रामचन्द्र बाल्मीकि शरद चौधरी कुलदीप जोशी सहित
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
कमल नारायण आचार्य
प्रदेशाध्यक्ष
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान संपादक/ संवाददाता