THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के मुख्य महामंत्री अनूप सिंह इंदा विधि मंत्री अविनाश जी व्यास, अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ बीएमएस के अध्यक्ष अर्जुन सिंह शेखावत महामंत्री संजय जी कौशिक के नेतृत्व में आज 12 मई 2023 को निदेशालय बीकानेर में निदेशक महोदय से प्रबोधक डीपीसी के बारे में सफल वार्ता हुई l वार्ता सफल रही वह इसके परिणाम शीघ्र अति शीघ्र आएंगे निदेशक महोदय द्वारा यह आदेश दिया गया कि शाला दर्पण से वरिष्ठ प्रबोधक L 1वरिष्ठ प्रबोधक L2तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा शीघ्र अति शीघ्र वरिष्ठ प्रबोधक समकक्ष वरिष्ठ अध्यापक आदेश निकाला जाएगा साथ ही मांग के अनुसार प्रत्येक मिडिल विद्यालय में वरिष्ठ प्रबोधक को एचएम लगाने और अगर वहां पूर्व से वरिष्ठ अध्यापक कार्यरत है तो उसे हटाकर माध्यमिक शिक्षा में भेजने विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक या वरिष्ठ प्रबोधक में से एक को ही रखने संबंधित निर्णय लेने के लिए एक कमेटी गठित की गई निदेशक महोदय ने सभी के पक्ष को ध्यान से सुना और इस पर बहुत ही सार्थक वार्ता संपन्न हुई l
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26