बजाज, लाहोटी, और गट्टानी को मिली बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा में नई जिम्मेदारी



THE BIKANER NEWS.बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष ललित झंवर ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मनोज कुमार बजाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रामनिवास लाहोटी को मंत्री महेंद्र गट्टानी को कोषाध्यक्ष बनाया गया हैlसाथ ही उन्होंने सभी पदाधिकारियों को संस्था के लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए कहाl