THE BIKANER NEWS.शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी ने बताया बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में गोगा गेट सर्किल पर पटाखे जला कर खुशियां मनाई गई मनोज चौधरी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री के घमंड कर्नाटक की जनता ने चूर किया है बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ने कहा इस बार देश के प्रधानमंत्री चुनाव में बजरंगबली को बजरंग दल से जोड़कर भगवान का अपमान किया और इसी का फल है कि बजरंगबली ने उनको 70 सीट नहीं दी इस कार्यक्रम में देहात महिला अध्यक्ष राजकुमारी व्यास शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव पाबूराम नायक देवेंद्र सोनी पार्षद नंदलाल जावा कैलाश गहलोत हंसराज बिश्नोई विशनाराम गोदारा राजेश स्वामी बलराज नायक इस्माइल अजमेरी रमेश नायक एसटी सेल के अध्यक्ष गोवर्धन लाल मीणा हनुमान व्यास सेवादल ओम प्रकाश सोनी अशोक नाथ योगी देवेंद्र गहलोत पूनम नायक आदि ने पटाखे जला कर खुशियां मनाई