मनमानी वसूली ना हो,इसलिए शहर के मुखिया ने तय की पानी के टेंकर की कीमत,देखे क्या कीमत हुई तय



नहरबंदी और गर्मी के तेवरों के बीच पानी की किल्लत की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आमजन को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ सकते हैं। पानी से टैंकर मंगवाने की लूट-खसोट ना हो, इसके लिए प्रशासन ने पानी के टैंकर की दर तय कर दी है। पांच किमी तक की दूरी पर 1000 ली. पानी का टैंकर 110 रुपए में मिलेगा।पूर्ण नहरबंदी के कारण जून के प्रथम सप्ताह तक शहर में एक दिन छोड़कर और गांवों में दो से तीन दिन में पेयजल सप्लाई होगी। ऐसे में लोगों को घरों में पानी के टैंकर डलवाने पड़ सकते हैं। पानी सप्लाई करने वाले ट्यूबवेल संचालक मनमानी वसूली ना कर सकें, इसके लिए प्रशासन ने पानी के टैंकर की दर तय की है। पांच किमी तक 1000 ली. पानी का टैंकर मंगवाने पर 110 रुपए देने होंगे। उससे ज्यादा दूरी पर प्रति कि मी 22 रुपए अलग से देने होंगे। प्रशासन ने जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 63 प्राइवेट नलकूप और ग्रामीण इलाकों में 50 डिग्गियां चिह्नित की हैं। आवश्यकता पडऩे पर इनका अधिग्रहण कर जरूरतमंद लोगों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

इनकी होगी सुचारू पेयजल व्यवस्था की जिम्मेवारी

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल वितरण व्यवस्था के लिए ग्राम स्तर की समिति बनाई गई हैं जिसमें सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी को शामिल किया गया है। उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में रैपिड रिस्पांस टीम बनाई गई है जो ग्राम विकास समिति के पेयजल प्रकरणों का निस्तारण करेगी। जल भंडारण के लिए पीएचईडी के जेईएन, विकास अधिकारी, संबंधित पटवारी और बीट कांस्टेबल को पाबंद किया जा चुका है। जिला स्तर पर शिकायतों का समाधान करने के लिए पीएचईडी ने नियंत्रण क क्ष स्थापित किया है।

क्या कहना है जिले के मुखिया का

आमजन को पेयजल सप्लाई करने के लिए रिजर्वायर भरे जा चुके हैं। आमजन को पानी के लिए परेशान नहीं होने देंगे। पूर्ण नहरबंदी में कटौती के मुताबिक पेयजल सप्लाई कि या जाएगा। घरों में पानी के टैंकर मंगवाने की दर तय कर दी है, जिससे कि मनमानी वसूली ना की जा सके। नहरबंदी को देखते हुए पानी का अपव्यय ना करें। – भगवतीप्रसाद कलाल, कलेक्टर