THE BIKANER NEWS:-बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रखा सामान एक युवक चोरी करके ले गया। किसी ने कुछ नहीं कहा तो अगले दिन अपने दोस्त के साथ पहुंचा और चोरी करके सामान ले गया। इतना ही नहीं सामान को जोशीवाड़ा में एक कबाड़ी को बेच भी दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में युवक चोरी का सामान लेता नजर आ गया। कड़ी से कड़ी मिलाते हुए पुलिस ने दोनों दोस्तों के साथ कबाड़ी को भी दबोच लिया है।
चोरी के मामले में गिरफ्तार दो दोस्त और एक कबाड़ी को अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया।
रेलवे पुलिस के अनुसार दस मई की रात को बांदरावास निवासी सावन पंडित ने रेलवे स्टेशन बीकानेर के पास बने सिग्नल विभाग के बाड़े से सामान चोरी किया। उसी रात को जोशीवाड़ा बीकानेर में कबाड़ी असरफ अली को बेचा था। उसके अगले दिन 11 मई को सावन पंडित अपने साथी बांदारावास निवासी तेज प्रकाश बाल्मिकी के साथ उसी सिग्नल विभाग के बाड़े से दिन में भी रेलवे सामान चोरी कर ले गये।
उपनिरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड चोरी की वारदात फूटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दोनों चोरों की पहचान कर धरपकड़ की गई। चोरों के निशानदेही पर चोरी का सामान खरीदने वाले असरफ अली को पकड़ा गया और चोरी का सामान बरामद किया गया। रेल सम्पत्ति चोरी करने मामला दर्ज किया गया है। कबाड़ी असरफ अली के खिलाफ बीकानेर जिले के कई थानों में अलग-अलग अपराध के कई मामले व रेल सम्पत्ति चोरी के मामले पूर्व में भी दर्ज हैं।
12 मई को चोरी की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस सक्रिय हो गई थी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी विनोद कुमार जांगडे ने मण्डल सुरक्षा आयुक्त संजय पिसे व सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीना को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पूरी टीम ने मिलकर तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।