THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। लूटपाट व छीनाझपटी के मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक बार फिर स्कूटी पर जा रही एक लडक़ी से बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाश नगदी व मोबाइल छीनकर फरार हो गये। दरअसल, मामला कोटगेट थाना क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त के पिता रानीबाजार क्षेत्र निवासी महावीर दफ्तरी ने कोटगेट थाने में दी है।
रिपोर्ट में बताया कि 12 मई की देर शाम तकरीबन आठ बजे उसकी पुत्री महक किसान छात्रावास रानीबाजार क्षेत्र से जा रही थी। इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर आये दो बदमाश उससे 2300 रुपये नगदी व फोन छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।