चोरों के हौसले बुलंद,तीर्थ पर गये घरवाले पीछे से एक किलो चांदी और सोने के आभूषण चुराये



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। खाजूवाला के एक घर में चोरों ने बीती रात एक किलो चांदी के बर्तन और सोने के आभूषण चोरी कर लिए। मकान मालिक तीर्थ यात्रा पर गए हुए हैं, पड़ौसियों ने घर को खुला देखा तो चोरी का पता चला। मकान मालिक के रिश्तेदार ने एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार खाजूवाला के वार्ड संख्या 22 में रहने वाले कुंदनलाल ब्राह्मण अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर गया हुआ है। घर पर ताला लगाया गया था। रविवार सुबह पड़ौसियों काे पता चला कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। कुंदनलाल को सूचना दी गई, फिर पुलिस को बताया। कुंदनलाल ने पुलिस को बताया कि एक किलो चांदी के बर्तन, महिला की एक सोने की चेन, कानों के झुमके, 4 जोड़ी पायजेब, 20 हजार रुपए, महंगे सूट व लहंगा घर से गायब है। कुंदनलाल ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से एफआईआर दर्ज करवाई है। फिलहाल मकान मालिक के आने पर ही नुकसान की पूरी जानकारी मिल पाएगी। खाजूवाला थाने से एएसआई संतराम बिश्नोई मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। चोरी वाले घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ये भी पता लगाया जा रहा है कि पिछले दिनों में इस क्षेत्र में कौन आया है। संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।