THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। बीकानेर के नया शहर थाना इलाके में रविवार को मोहता मूलचंद स्कूल में नगरपालिका अधिकारी की परीक्षा में पवन नाम के अभ्यर्थी को नकल करते हुवे एसटीएफ की टीम ने पकड़ा है।मिली जानकारी के अनुसार लड़के ने अपने बालों के ऊपर एक विग लगा रखा था जिसमे ब्लूटूथ डिवाइस लगा था जिस से पेपर में आये सवालों के जवाब हल कर रहा था।मौके पर नयाशहर थाना टीम पहुची और लड़के को हिरासत में ले लिया।नकल का सारा सामान भी क़ब्जे में ले लिया।