![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-25-at-1.48.41-PM.jpeg)
कोलकाता खबर:-कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हवाई अड्डे से छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे एक यात्री को शनिवार (13 मई) को अरेस्ट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, युवक के हैंड बैगेज से 7.65 एमएम कैलिबर का गोला बारूद बरामद किया गया है।एयरपोर्ट सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को अविनाश कुमार आनंद कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचा।
उसे कोलकाता एयरपोर्ट से इंडियो फ्लाइट से रायपुर जाना था। ड्यूटी पर तैनात CISF की स्क्रीनिंग के दौरान CISF के जवानों ने उसके हैंड बैगेज में रखे वस्तु की शिनाख्त की। CISF कर्मियों ने बैग की तलाशी ली तो उसमें गोला बारूद पाया गया। पकड़ा गया आरोपी कोई भी वैध कागज़ात नहीं दिखा पाया।
CISF ने आरोपी अविनाश कुमार को कोलकाता एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया है। बाद में उस व्यक्ति को बिना किसी वैध दस्तावेज के जिंदा कारतूस ले जाने के आरोप में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2024/10/Ranga-ji.jpg)
![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2024/11/चन्द्र-लोक.jpeg)
![](https://thebikanernews.in/wp-content/uploads/2024/02/Deshi-Dhaba.jpeg)