THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ बीकानेर द्वारा आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति विभिन्न संस्कारों के साथ सम्पन्न हुई
11मई को भव्य कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुए इस चार दिवसीय आयोजन में समाज के सभी वर्ग के सैंकड़ों महिला,पुरुष और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । चेतना जागरण और शक्ति सम्वर्द्धन के इस आयोजन का शानदार संचालन शांतिकुंज हरिद्वार के यज्ञाचार्यों के विशिष्ट दल द्वारा किया गया जिसका नेतृत्व श्री गोपाल जी स्वामी ने किया । आपने बताया कि भारतीय संस्कृति में यज्ञ का स्थान अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है और हमारी वर्तमान जीवन शैली की अनेक विसंगतियों से निजात पाने के लिए मानव यज्ञीय जीवन अप नाकर अपना जीवन सुन्दर सुखी बना सकता है ।
जवाहर पार्क, श्रीराम मंदिर परिसर बीकानेर में आयोजित 24कुण्डीय महायज्ञ में अनेक
गर्भवती महिलाओं के लिए पुंसवन संस्कार करवाया गया।
यज्ञोपवीत और दीक्षा संस्कार के लिए भी नवयुवकों में उत्साह रहा ।स्वाध्याय और अच्छे साहित्य को 1 से 5 तक पढ़ाने की शृंखला बनाकर महिला और पुरुषों ने प्रभावी अभियान चलाने का संकल्प लिया ।
घर घर बलिवैश्व यज्ञ के लिए माताओं और बहनों ने अपूर्व उत्साह दिखाया ।
गायत्रीशक्तिपीठ बीकानेर के संयोजक करणीदान चौधरी ने
24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को व्यक्ति,परिवार और समाज निर्माण के युग निर्माण योजना का एक महत्त्वपूर्ण आयोजन बताया ।महायज्ञ में विभिन्न प्रकोष्ठ के आयोजन संचालन हेतु दिए गए सहयोग के लिए उनका मान सम्मान किया गया ।
वरिष्ठ गायत्री परिजन जवाहर लाल जी गंगल ने शांतिकुंज से पधारे ,यज्ञ संचालन करने वाले दल का अभिनन्दन किया और आभार स्वीकारा ।
बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26