THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। जयपुर रोड पर स्थित सेरुणा गांव के पास ट्रक और जीप की आमने-सामने टक्कर में छह जने घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सेरूणा थाना इलाके में जीप व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत में हुई। नेशनल हाईवे 11 स्थित जोधासर के पास बजरी के ट्रक की जीप से टक्कर हो गई। रिड़ी गांव से कैलाश राम का परिवार कानासर में अपने किसी रिश्तेदार के भात भरने जा रहा था। इस दौरान जोधासर के पास यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर सेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुई जीप को रास्ते से हटाया और यातायात को सुचारू करवाया। सड़क हादसे में रिडी निवासी कैलाश,गुड्डी,धापू देवी,तेजू देवी,डालूराम ,भानू राम ,संतराम अनुराधा,गिरधारी घायल हुए हैं। फिलहाल हादसे में घायलों का पीबीएम में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया