चौधरी भीमसेन पार्क में जल मंदिर का हुआ शुभारंभ



राजस्थान यूथ क्लब के अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि आज दिनांक 15 मई 2023 को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के मुख्य अतिथि के रूप में डीपी पच्चीसिया कार्यक्रम की अध्यक्षता में हुआ ठंडे पानी की मशीन का शुभारंभ किया इस कार्यक्रम सुमति कोचर ब्लाक अध्यक्ष गोपाल राम कूकना उमेश पुरोहित सचिव राजस्थान यूथ क्लब मुमताज बानो भगीरथ जाखड़ नवनीत कोर पाबूराम नायक गोरधन लाल मीणा मगनलाल पानेचा सीतादेवी रामावत जयदीप सिंह जावा बलराज नायक दुलाराम बेनीवाल देवकिशन सोनी बृजलाल लेघा हनुमान प्रजापत रगुनाथ बेनीवाल गौरीशंकर चौधरी दिनेश तंवर विजय खत्री जुगल किशोर पुरोहित सुन्दर लाल प्रजापत आदि उपस्थित थे