बीकानेर। ड्यूटी पर जा रहे दो जनों के साथ लाठी, सरियों व तलवार से मारपीट करने का मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस मामले में चार जनों को नामजद किया गया है। बताया जा रहा है चाचा-भतीजा बाइक पर ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में रोककर इनके साथ मारपीट की गई।
रामपुरा बस्ती गली नम्बर 08 निवासी जमीला पत्नी दीन मोहम्मद ने इस आशय की रिपोर्ट नयाशहर थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कल दोपहर को तकरीबन 12-12.30 बजे के बीच उसका बेटा शाकिर अहमद व देवर शहजाद मोटर साइकिल पर लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर जा रहे थे। आरोप है कि गुरुद्वारा के सामने लालगढ़ स्टेशन रोड पर उनकी बाइक के आगे टैक्सी लगाकर बदमाशों ने लोहे के पाइप, तलवार व लाठियों से उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर युसूफ, आसिफ, अमित, सोहेल व चार-पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।