बीकानेर में बदमाशो के हौसले बुलंद,दिन दहाड़े कर रहे है लुटपाट



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर में सरे राह लूटपाट करने वाले गिरोह पर पुलिस काबू नहीं कर पा रही है। हालात ये है कि सरे राह दिन दहाड़े महिलाओं के साथ लूटपाट हो रही है। सदर थाना एरिया में पति-पत्नी बाइक पर ज्वैलर के जा रहे थे रास्ते में दो युवकों ने बैग छीन लिया। इस बैग में 35 हजार रुपए और सोने के आभूषण थे। इतना ही नहीं श्रीगंगानगर चौराहे पर एक व्यक्ति का बैग काटकर उसमें से आभूषण चोरी कर लिए गए।

सोमवार शाम सवा छह बजे की घटना है, जब सहीराम जाट अपनी पत्नी के साथ एक ज्वैलर के यहां जा रहा था। उसकी पत्नी के पास एक बैग था, जिसे बाइक सवार छपट्‌टा मारकर ले गया। इसमें 35 हजार रुपए और सोने की रखड़ी के साथ कुछ और जेवरात भी थे। वो सारा समान लेकर फरार हो गए। सदर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है।
उधर,गंगानगर चौराहे पर एक महिला का बैग काटकर उससे आभूषण चोरी का मामला भी सामने आया है। छत्तरगढ़ के रामनिवास बाना ने पुलिस को बताया कि उसके बैग को काटकर अज्ञात व्यक्ति सोने चांदी के आभूषण ले गया। इसमें उसकी पत्नी के जेवरात थे। पुलिस ने ये भी मामला दर्ज किया है। पूर्व में इस तरह की घटनाएं गांवों में हो रही थी लेकिन अब ये गैंग शहर में सक्रिय हो गया है।