नवनिर्मित डेहरू माता मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम 20 से 22 मई तक होंगे आयोजित



बीकानेर। नाल रोड पर स्याऊ बाबा मंदिर के पास नवनिर्मित डेहरू माता मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम 20 से 22 मई तक आयोजित होंगे। जिसके यज्ञ मंडप पूजन गुरूवार को होगा। डेहरू माता सेवा समिति के अध्यक्ष पवन कुमार पुरोहित ने बताया कि पं अशोक कुमार ओझा के आचार्यत्व में होने वाले धार्मिक आयोजनों में वैदिक मंत्रोचारण के साथ यज्ञ मंडपों का निर्माण शुरू किया जाएगा। तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत 20 मई को कलश यात्रा,मंडप प्रवेश,देवता पूजन कार्यक्रम होंगे। वहीं 21 मई को सूरदासाणी बगेची से शोभायात्रा निकलेगी,जो नवनिर्मित मंदिर तक जाएगी। इसके अलावा इसी दिन अग्नि स्थापना व हवन होगा। 22 मई को सुबह 9.15 पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी साथ ही महाप्रसादी 12.15 बजे होगीlकार्यक्रम में स्वागताध्यक्ष भंवर पुरोहित(कर्मचारी नेता) ने बताया कि जिले सहित देश-प्रदेश से समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयेंगेlसंरक्षक रामेश्वर गुचिया सचिव शंकर लाल पुरोहित,जेठा राम, राम रतन,शिव कुमार,राम कुमार (कोच साहब), बटुक प्रसाद, राजेश कुमार,मास्टर पवन,नागु भा,रामेश्वर पुरोहित,आलोक पुरोहित,आदि सभी इस कार्यक्र्म को सफल बनाने में लगे हुए हैl