धर्म के भाई पर एक बहीन ने चोरी का अंजाम लगाया है। दरअसल, मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का है। जहां रघुनाथसर कुआं, भैरु जी चौकी के पास मालियों का मौहल्ला निवासी भाग्य बिनी दास पुत्री विक्रम केसरी दास ने रामपुरा बस्ती गली नं. 18 निवासी सुनील पुत्र सत्यनारायण के खिलाफ चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि सुनील पूर्व में उसे धर्म बहीन मानता था। जिसने उसके किरायेशुदा मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, कागजात, कपड़े व अन्य सामान चोरी कर ले गया। पुलिस ने सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआई अशोक अदलान को सौंपी गई है।