युवक को गाड़ी में बैठाकर ले गए महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के पास वहां की मारपीट



युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पंचमुखा हनुमान मंदिर रानी बाजार निवासी भवानी शंकर सोनी पुत्र लीलाधर ने तीन नामजद सहित छह-सात अन्य के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि 17 मई को विकास, राधे, मोनू व छह-सात अन्य लोगों ने उसके साथ सिद्ध धर्मशाला के आगे मारपीट की। उसके बाद उसे गाड़ी में डालकर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के पास ले जाकर सरिये से मारपीट की तथा वीडियो बनाया। उसके बाद पोस्ट ऑफिस के पास छोड़ गए। जानकारी के अनुसार मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है। आरोपी और पीडि़त एक-दूसरे को जानते भी है और साथ उठते-बैठते भी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई तनेराव सिंह ने बताया कि भवानी शंकर द्वारा मामला दर्ज करवाया है। जिसकी तफ्तीश करने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।