THE BIKANER NEWS:-बीकानेर नगर निगम लगातार अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करता आ रहा है।शुक्रवार को भी निगम सचिव हंसा मीणा की अगुवाई में दो बिल्डिंगों को सीज किया है।मिली जानकारी के अनुसार रानीबाजार और अम्बेडकर सर्किल पर बन रहे दो मकानों को सीज किया है।इन मकान मालिकों ने निगम से अनुमति तो ले रखी थी मगर जो नक्शा निगम में दिया गया था मगर नियम के विपरीत कार्य हो रहा था। ऐसे में नगर निगम प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दोनों मकानों के सीज की कार्रवाई की।गंगाशहर क्षेत्र में चित्रा आइस फैक्ट्री पीछे सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया