THE BIKANER NEWS.बीती देर रात कोटगेट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मिलकर एक युवक व उसके दोस्त की बैल्ट व सरियों से पिटाई कर डाली। इस आशय की रिपोर्ट बल्लभ गार्डन क्षेत्र निवासी हर्ष कुमार ने कोटगेट थाने में छींपों का मोहल्ला निवासी शाहबाज उर्फ पोलो तथा उसके चार-पांच अन्य साथियों के खिलाफ दी है।
रिपोर्ट के मुमाबिक 18 मई की देर रात तकरीबन एक व दो बजे के बीच वह और उसकसा दोस्त छींपों के मोहल्ले गये थे। आरोप है कि वहां आरोपियों ने उसको व उसके दोस्त के साथ बैल्ट व सरियों से मारपीट की तथा उसको जातिसूचक गालियां निकाली और 2500 रुपये छीन लिये। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।