5 साल की नाबालिग के साथ स्कुल के चौकीदार ने की दरिंदगी,पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज



जयपुर में 5 साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है। स्कूल में चल रही समर क्लास में मासूम गई थी। चौकीदार ने नमकीन के बहाने कमरे में बुलाकर बच्ची से दरिंदगी की। गलतागेट थाने में पीड़िता के पिता ने आरोपी स्कूल चौकीदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच SHO (गलतागेट) भगवान सहाय मीना कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि गलतागेट निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनकी 5 साल की बच्ची प्ले ग्रुप में पढ़ती है। 17 मई को बच्ची स्कूल में चल रही समर क्लास में गई थी। समर क्लास के दौरान सुबह करीब 10 बजे स्कूल चौकीदार ने बच्ची पर गंदी नजर डाली। चौकीदार बहला-फुसलाकर बच्ची को अपने कमरे में बुलाकर ले गया। नमकीन देने के बहाने बच्ची से दरिंदगी की।

घर पहुंची बच्ची को डरी-सहमी देखकर परिजनों को गलत होने का संदेह हुआ। बच्ची को प्यार से बैठाकर पूछने पर उसने चौकीदार अंकल की करतूत के बारे में बताया। गुस्साएं परिजनों ने थाने जाकर स्कूल चौकीदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।