बीकानेर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। बीकानेर में पिछले छह सप्ताह से अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चल रहा है । आज गंगाशहर और भीनासर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया। भीनासर क्षेत्र में कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। गंगाशहर और भीनासर बीकानेर के उपनगर कहलाते हैं। नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने निगम सचिव हंशा मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। क्षेत्र कई अन्य अतिक्रमण भी हटाए गए। इस दौरान गंगाशहर थाने की पुलिस मौकै पर तैनात की गई थी।