बीकानेर:- ट्रेक्टर और बोलेरो की भिडंत में युवक की दर्दनाक मौत


THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के खाजूवाला में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ये युवक रात में जा रहा था लेकिन रास्ते में बोलेरो से जबर्दस्त टक्कर हो गई। उसे गंभीर अवस्था में पहले दंतौर अस्पताल और फिर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। युवक के घर पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस हादसे में ट्रेक्टर को इतनी जबर्दस्त टक्कर लगी कि बीच में टूटकर दो हिस्सों में बंट गया।

खाजूवाला पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत दंतौर के चक 5 PMR से ओम प्रकाश शर्मा ट्रैक्टर से जा रहा था कि सरकारी स्कूल के पास सामने से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। लापरवाही से आ रही बोलेरो की टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि ट्रेक्टर के भी दो टुकड़े हो गए। ट्रेक्टर में सवार ओम प्रकाश शर्मा पुत्र प्रयाग दत्त शर्मा अपने काम से जा रहा था। ओमप्रकाश के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोट आई। उसे पहले दंतौर के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। उसी दिन रात में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया और दोनों वाहनों को किनारे किया। अब बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। हादसे के बाद से मृतक ओमप्रकाश के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। जवान युवक की मौत के बाद घर में हाहाकार मचा हुआ है।
शुरूआती सूचना आई थी कि ओमप्रकाश बोलेरो में सवार है, जबकि हकीकत में वो ट्रेक्टर में था। वो बोलेरो में नहीं बल्कि ट्रेक्टर में जा रहा था, इसी दौरान बोलेरो की टक्कर के कारण वो घायल हुआ और बाद में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।