बीकानेर:-मारपीट और फायरिंग,नामजद आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज


THE BIKANER NEWS,:-बीकानेर ।जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में फायरिंग का मुकदमा हुवा दर्ज।पवनपुरी में ग़ांधी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने परिजनों के साथ मारपीट और हवाई फायर करने के आरोप में नामजद आरोपियों के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज करवाया है।पंडित धर्मेंद्र बिश्नोई ने बताया कि जेगला हाल पटेल नगर निवासी सुंदर लाल पुनिया और विनोद पुनिया ने उसके और घरवालों के साथ 19 मई की रात मारपीट कर उसे जान से मारने की नीयत से से फायरिंग की।पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।एसएचओ माहावीर प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।