बीकानेर:- कार में एक किलो अफीम के साथ पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार, कार की सीज



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के पूगल में पुलिस ने दो युवकों काे गिरफ्तार किया है। इनसे एक किलो अफीम बरामद की गई है। ये अफीम एक कार में लाए थे, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है।

पूगल पुलिस ने आरडी 682 चौराहा के पास एक टोयोटा कोरोला कार को रोका। इस कार की तलाशी लेने पर इसमें एक किलो अफीम बरामद हुआ। इस बारे में कार में बैठे दोनों युवक कोई जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने गोपाल नाथ पुत्र रेवन्तनाथ उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 9 लुणकरणसर और किशन नाथ पुत्र नानूनाथ उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड न. 9 लुणकरणसर पुलिस को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से मिली एक किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच दंतौर थाना अधिकारी देवीलाल को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी विकास बिश्नोई, हेड कांस्टेबल धर्माराम, कांस्टेबल जगदीश और सुशील की विशेष भूमिका रही