एंगरा के बाद अब यहां अवैध पटाखा फेक्ट्री में आग,2की मौत



कोलकाता खबर:-बजबज के महेशतल्ला में अवैध पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है जिस से फेक्ट्री आग की लपटों में घिर गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2लोगो की मौत हुई है।ये आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है।मालूम हो कुछ दिन पहले भी एंगरा में भी एक अवैध फेक्ट्री में विस्फोट हुवा था।