पानी की किल्लत झेल रहे शहरवासियों के लिए बदबूदार पानी बना मुसीबत:-देखे वीडियो



THE BIKANER NEWS:-बीकानेर की जनता नहरबंदी के चलते पानी की कमी से त्रस्त है।शहर में एक दिन छोड़ एक दिन पानी आ रहा है। और इसमें भी जब पानी गंदा और दूषित आने लगे तो जनता कहा जाए।सोमवार दोपहर में जब शहर में पानी की सप्लाई होरही थी तो लोगो के घर मे मटमैला , बदबूदार और गन्दे पानी की सप्लाई होने लगी । स्थानीय निवासी गिरधर जोशी ने बताया की नथानियो की सराय बारह गुवाड़ चौक के आप पास की गलियों में बदबूदार और गन्दे पानी की सप्लाई होने लगी।पानी ऐसा था कि ना तो वो पीने लायक था और ना ही कपड़े धोने लायक इस लिए उसको एकत्रित कर के भी नही रख सकते है।

वार्ड पार्षद दुर्गादास से जब इस बारे में बात की तो उसने बताया कि हो सकता है इस इलाके में नालियां बन रही है जिसकी वजह से कोई पाईप लाइन टूट गयी हो जिसे ये मटमैला पानी आरहे हो।अधिकारियों से बात कर ली है और जल्दी ही इस समस्या से से निजात मिल जाएगी..देखे वीडियो👇🏻👇🏻👇🏻

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26